अबू धाबी (पीटीआई)। टाॅस जीतने के बाद केकेआर ने मुंबई इंडियंस को बैटिंग ऑफर की। एमआई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में केकेआर 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी।

रोहत ने बरकरार रखी चैंपियन की शान

पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शान बरकरार रखते हुए रोहित शर्मा ने शानदार 80 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट गिरने से पहले ही 90 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।

केकेआर के शिवम ने चटकाए 2 विकेट

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों का योगदान दिया। केकेआर के शिवम मावी ने 32 रन देकर एमआई के दो विकेट चटका दिए।

एमआई के बोल्ट और बुमराह ने लिए 2-2 विकेट

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा पैट क्यूमिंस ने 33 रन बनाए। उसके बाद दिनेश कार्तिक ने 30 रन ठोके। एमआई के ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर केकेआर के 2 विकेट चटका दिए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 32 रन देकर केकेआर के 2 विकेट अपने नाम कर लिए।