मुंबई (पीटीआई)। लंबे इंतजार के बाद, मुंबई में आखिरकार शुक्रवार को भारी बारिश हुई। मुलुंड, जुहू, विले पार्ले, टिटवाला, वसई, विरार और ठाणे जैसे इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव हो भी गया है। इससे मुंबई की ट्रैफिक पर भी खास असर पड़ा है। शहर के कई इलाकों में भारी जाम है और पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। काफी लोग बारिश के बाद परेशान हैं।

mumbai rains live update: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई,कहीं लगा जाम तो कहीं मचा कोहराम,देखें तस्वीरें

अगले 24 घंटे में और भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शहर में और भी भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने बयान में कहा, 'पिछले पांच घंटों में, मौसम विभाग ने शहर के कुछ इलाकों में 43.23 मिमी, पूर्वी शहर में 64.14 मिमी और पश्चिमी शहर में 78.21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की  है। एक अन्य सरकारी संस्था ने बताया कि शहर में ट्रैफिक स्लो हो गया है, जबकि बारिश के चलते ट्रेनें लेट हो गईं हैं।

mumbai rains live update: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई,कहीं लगा जाम तो कहीं मचा कोहराम,देखें तस्वीरें

बारिश से अधिकारी खुश

हालांकि, भारी बारिश से अधिकारी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वे बारिश की पानी को स्टॉक करेंगे, जिससे उन्हें शहर में पानी की आपूर्ति में मदद मिलेगी। बता दें कि इस बार चूंकि मुंबई में मानसून देरी से आया, इसलिए लोगों को पानी की किल्लत भी महसूस हुई और अधिकारियों को पानी की आपूर्ति करने के लिए मजबूरन स्टॉक किये गए झील के पानी का उपयोग करना पड़ा।

mumbai rains live update: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई,कहीं लगा जाम तो कहीं मचा कोहराम,देखें तस्वीरें

जलजमाव के कारण कई रास्तें बंद

बीएमसी ने बताया कि कुछ जगहों पर चल रहे मेट्रो रेल के काम और जल-जमाव के चलते कई बसों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के मुलुंड-सायन स्ट्रेच में भारी ट्रैफिक जाम के चलते गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं और कुछ रास्तों को जलजमाव के कारण बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मुंबई के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है लेकिन इसके चलते ट्रेनों पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है।

mumbai rains live update: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई,कहीं लगा जाम तो कहीं मचा कोहराम,देखें तस्वीरें

छोटी दूरी वाले ग्राहक को नहीं ले जा रहे ऑटो रिक्शा चालक

बता दें कि भारी बारिश के कारण आठ फ्लाइटों को भी रोक दिया गया है। एक मिड-डे रिपोर्टर के अनुसार, बांद्रा में ऑटो रिक्शा चालक छोटी दूरी वाले ग्राहक को ले जाने से मना कर रहे हैं।

mumbai rains live update: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई,कहीं लगा जाम तो कहीं मचा कोहराम,देखें तस्वीरें

National News inextlive from India News Desk