मुंबई (एएनआई)। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'मुंबई सागा' ने अपने पहले दिन 2.82 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन को कमतर करार दिया और कहा कि फिल्म का कारोबार कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रभावित हुआ है। 'मुंबई सागा' फिल्म का कलेक्शन जान्हवी कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' की तुलना में कम है, जो 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

कई सितारे हैं फिल्म में
1980 और 1990 के दशक में सेट, 'मुंबई सागा' में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और गुलशन ग्रोवर भी शामिल हैं। फिल्म संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित है, जो पहले 'काबिल&य, 'शूटआउट एट वडाला&य और 'कांटे &यजैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। गैंगस्टर ड्रामा का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर ने किया है।

क्या है फिल्म की कहानी
जॉन अब्राहम ने अर्मत्य राव नाम के गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, जो बॉम्बे पर शासन करने की इच्छा रखता है। इमरान एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे जो जॉन को मारना चाहते हैं जिसके सिर पर 10 करोड़ रुपये की इनामी राशि है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर को साझा करते हुए, जॉन ने कैप्शन में फिल्म से अपने एक डाॅयलाग लिखा, "बंदूक तो सिर्फ शौक के लिये रख्ता हूं, डराने के लिये नाम ही काफी है - अमर्त्य राव!"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk