मुंबई (एएनआई)। सोशल मीडिया ने एक बार फिर दाे बिछड़े लोगों को आपस में मिलवा दिया। मुंबई की एक महिला को उसकी लापता मां का पता लगाने में सोशल मीडिया ने मदद की है। मुंबई की रहने वाली यास्मीन शेख ने खुलासा किया कि उनकी मां कुक के तौर पर काम करने के लिए दुबई गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। यास्मीन शेख ने एएनआई को बताया, "मुझे पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 20 साल बाद अपनी मां के बारे में पता चला, जिन्होंने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था।"

दुबई जाती थीं मां
यास्मीन ने बताया, "उनकी मां अकसर 2-4 साल के लिए कतर जाती थी लेकिन इस बार वह एक एजेंट की मदद से गई थी और उसके बाद वह कभी नहीं लौटी। हमने उनकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं और हम भी सबूत के अभाव में शिकायत नहीं दर्ज कर सके।" शेख ने आगे कहा कि उसकी मां, हमीदा बानो (उसकी मां) दुबई में एक हाउस हेल्प (रसोइया) के रूप में काम करने गई थी और उसके बाद कभी भी परिवार से संपर्क नहीं किया।

सरकार से लगाई मदद की गुहार
महिला ने आगे बताया, "जब हम अपनी मां के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने के लिए एजेंट से मिलने जाते थे, तो वह (एजेंट) कहती थी कि मेरी मां हमसे मिलना या बात नहीं करना चाहती थी।' शेख की बहन और बेटी ने इतने सालों बाद उनसे मिलना चमत्कार महसूस किया और सरकार से उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया।

National News inextlive from India News Desk