कमिश्नर ने बुलाई अवस्थापना और 14वें वित्त की मीटिंग

जांच के बाद रुके कार्यो को कराने के लिए दी हरी झंडी

ALLAHABAD: शहर में करीब एक वर्ष से ठप पड़े विकास कार्य जल्द ही शुरू होंगे। नाला-नालियों की मरम्मत के साथ ही, इंटर लॉकिंग व सड़कों के निर्माण का काम कराया जाएगा। क्योंकि अवस्थापना विकास निधि और 14वें वित्त के जिन कार्यो पर कमिश्नर ने रोक लगाई थी, जांच के बाद उन कार्यो को कराए जाने की सहमति कमिश्नर ने दे दी है। इसके लिए नौ सितंबर को मीटिंग बुलाई गई है।

पार्षदों ने दी थी आंदोलन की धमकी

कुछ पार्षदों की शिकायत पर 14वें वित्त और अवस्थापना निधि की धनराशि से कराए जाने वाले कार्यो की लिस्ट कैंसिल किए जाने से अन्य पार्षदों में बेहद नाराजगी थी। जिसको लेकर मेयर ने पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री व नगर विकास सचिव से मुलाकात की थी। जिस पर नगर विकास सचिव ने जांच के बाद रूके हुए कार्यो को स्वीकृति प्रदान करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी कमिश्नर ने कामों को स्वीकृति प्रदान नहीं की। जिसको लेकर पार्षदों ने कुछ दिनों पूर्व कमिश्नर राजन शुक्ल से मुलाकात कर रुके कार्यो को न कराए जाने पर आंदोलन की धमकी दी थी। पार्षदों की धमकी के बाद सोमवार को कमिश्नर की ओर से पार्षदों को कॉल कर यह जानकारी दी गई कि रुके हुए कामों को कराया जाएगा। नौ सितंबर को मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें चर्चा व जांच के बाद यह तय होगा कि कौन से काम कराए जाएं और कौन से काम नहीं? जो काम हो चुके हैं और उन्हें प्रस्ताव में शामिल किया गया है। ऐसे कार्यो को नहीं कराया जाएगा।