बाथरूम में आधी रात को गोली लगने से हुई थी मौत

बेटे ने बताया पिता ने किया सुसाइड, थ्योरी में उलझी पुलिस

GORAKHPUR:

कोतवाली एरिया के इस्माईलपुर मोहल्ला निवासी दवा कारोबारी के मौत की गुत्थी सुलझने के आसार जगे हैं। डीआईजी के निर्देश पर पुलिस टीम मर्डर के एंगल पर भी जांच में जुटी है। पुलिस केा हैंडवॉश और फॉरेसिंक रिपोर्ट का इंतजार है। एसपी सिटी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आधी रात को लगी गोली, बाथरूम में पड़ी थी डेड बॉडी

14 फरवरी, शुक्रवार की रात करीब 12 बजे बाथरूम में तीन गोली लगने से सईद की मौत हो गई। उनके सीने में दो और सिर में एक गोली लगी थी। बेटे ने पुलिस को बताय ाकि पिता ने खुद को खुदकुशी कर ली। लेकिन खुद को तीन गोली मारने की बात से किसी को यकीन नहीं हो रहा था। जबकि कोतवाल यह साबित करने में लगे रहे कि मामला खुदकुशी का है। डीआईजी के निर्देश पर घटना का सीन रीक्रिेयेशन कराया गया। एक-एक बिंदु पर काम करने के बाद लखनऊ की टीम बुलाकर एक बार फिर से रीक्रियेशन कराए जाने की तैयारी है। दुकान कारोबारी के भूमि, दुकान सहित अन्य विवादों को भी खंगाला जा रहा है। उनका बेटा अनस इस बात के दावे कर रहा है कि दो साल पूर्व मां की मौत हो गई थी। तभी से अब्बू डिप्रेशन में थे। रात में जब घटना हुई तो सईद के कमरे और बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था। उस कमरे में किचन की खिड़की से होते हुए पहुंचा जा सकता है। घटना में यूज पिस्टल भी हाथ में मिली थी।

घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोबारा सीन रीक्रियेशन कराया जाएगा।

डॉ। कौस्तुभ, एसपी सिटी