एमपी के हरदा जिले की घटना

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया रेलवे स्टेशन पर गोरक्षा सेवा समिति के कुछ लोगों ने कुशीनगर एक्सप्रेस से उतरे मुस्लिम पति-पत्नी का बैग जबरन खुलवा कर तलाशी ली। उन्होंने तलाशी का विरोध किया। इस पर गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। मुस्लिम दंपति के बगल में मांस की पोटली रखी थी। इसे लेकर समिति के सदस्यों ने पूछताछ की और दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

दोनों समुदायों में मारपीट, गोरक्षा समिति के दो लोग गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन पर विवाद होता देख दोनों समुदायों के लोग एकत्र होने लगे और वहां मारपीट शुरू हो गई। जीआरपी ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली है। रेलवे पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रेलवे की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।

जांच में निकला भैंस का मांस

जीआरपी ने बताया कि मांस की जांच कराने पर वह भैंस का मांस निकला है। समिति के युवकों के नाम हेमंत राजपूत और संतोष हैं। झगड़े के लिए मुस्लिम दंपति ने भी अपने कुछ लोगों को सटेशन बुला लिया था। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन हिरासत में लिए गए सभी लोगों को जमानत मिल गई है। आरपीएफ इंचार्ज डीके जोशी ने बताया कि हेमंत और संतोष को जेल भेज दिया गया है। पांच अन्य लोगों की तलाश जारी है।

National News inextlive from India News Desk