झूठ बोल रहे श्रीनिवासन
आदित्य वर्मा ने कहा, मै सुप्रीम कोर्ट में श्रीनिवासन की बाते सुनकर बहुत हैरान हूं कि वह इस कदर झूठ बोल रहे है. मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि श्रीनिवासन ने अपने वकील के जरिये माननीय उच्चतम न्यायालय में अपने हितों की रक्षा के लिये कई झूठ बोले. उन्होंने कहा, श्रीनिवासन ने अदालत को सूचित किया कि सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, बृजेश पटेल, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, वेंकटेश प्रसाद और के श्रीकांत भी क्रिकेट बोर्ड में हितों के टकराव में संलिप्त हैं. इस तरीके के बयान देकर वह महज कोर्ट का समय और अपने हितों को बचाने के हर पैतरें अपना रहे हैं.

 

छवि खराब करने में लगे
आदित्य वर्मा ने यह भी कहा कि मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि श्रीनिवासन खुद को बचाने के लिये कुछ दिग्गज क्रिकेटरों की छवि खराब कर रहे हैं. जिसमें सबसे अहम बात यह है कि श्रीनिवासन जिन शीर्ष खिलाड़ियों का नाम ले रहे हैं उनमें से कभी कोई क्रिकेटर बीसीसीआई का पदाधिकारी बना ही नहीं.  यहां तक कि गावस्कर को जब आईपीएल देखने के लिये बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया तो माननीय उच्चतम न्यायालय ने उनसे भी टेलीविजन कमेंटेटर की भूमिका छोड़ने के लिये कह दिया था. इसलिए उनकी तुलना श्रीनिवासन से नहीं की जा सकती है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk