नागपुर (एएनआई): Gold Smuggling: शुक्रवार को नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 2.10 करोड़ रुपये का सोना सीज किया। जिसे एक कॉफी मेकर में छुपाया गया था। कस्टम ऑफिशियल के मुताबिक, इस सोने को कॉफी मेकर में छिपाकर यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से आ रहा एक यात्री लाया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रोफाइलिंग के आधार पर, एक यात्री को रोका गया और जिसके पास से उन्हें 3.497 किलो का कच्चा सोना बरामद हुआ। इस सोने की कीमत 2.10 करोड़ रुपये है जिसे जब्त करके आगे की जांच की जा रही है।

Image Credit - Agency

सितंबर में दूसरी बार पकड़ा गया सोना
इसके पहले इस सितंबर महीने की शुरुआत में भी ऐसी एक घटना सामने आ चुकी है। जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आई एक इंडियन फैमिली के पास दो किलो गोल्ड डस्ट मिली थी। जिसे जब्त कर लिया गया था और उस गोल्ड डस्ट की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी। मुंबई कस्टम ऑफिशियल के अनुसार, जिस गोल्ड डस्ट की कीमत 1,05,27,331 रुपये थी, उसे कपल ने अपने और उनके तीन साल के बच्चे के अंडरगारमेंट्स में छिपाया था।

Image Credit - Agency

अधिकारियों ने बताया कि, "प्रोफाइलिंग के आधार पर, मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 12 सितंबर 2023 को सिंगापुर से आई इंडियन फैमिली से 2 किलो का 24 कैरेट गोल्ड डस्ट जब्त किया। उस सोने को दोनों यात्रियों ने अपने अंडरगारमेंट्स में और अपने तीन साल के बच्चे के डायपर में छुपाया था।"

National News inextlive from India News Desk