These tips will help you in properly applying nail paint and will also help you in maintaining it so that it lasts long.

  • नेल्स पर मौजूद नेचुरल ऑयल्स से आपकी नेल पॉलिश चिप्ड होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. भले ही आपके नेल्स पर पहले से Nail paintपॉलिश ना हो, इससे नेचुरली हटाने के लिए रिमूवर से एक बार क्लीन जरूर करें.
  • नेल पॉलिश लगाने के पहले इस पर ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश का थिन बेस कोट अप्लाई करें
  • नेल पॉलिश के ज्यादा थिक कोट ना लगाएं, बस दो या तीन थिन कोट सफीशिएंट हैं.
  • नेलपॉलिश की बॉटल को शेक ना करें इससे इसमें बबल्स आ जाते हैं.  ऐसा करने के बजाय हथेलियों के बीच में रब करके लगाएं.
  • हर कोट को सूखने का वक्त दें, जल्दी हो तो ठंडे पानी में हाथ डालकर बैठें, पेंट जल्दी सूखेगा.
  • नेल पॉलिश को सूखने के लिए कम से कम 45 मिनट्स का टाइम दें.
  • 1 या दो दिन के गैप पर टॉप कोट फिर से अप्लाई करते रहें.
  • शिमरी कलर या स्पाकर्ल वाली नेलपॉलिश लगाएं इसमें मौजूद पार्टिकल्स नेलपॉलिश को फिक्स रखते हैं.