केवल पहला टेस्ट खेलेंगे ओझा

बीसीसीआई सचिव ने विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के चुनाव पर स्थिति साफ कर दी है. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक तरह से 18 सदस्यों की टीम चुनी गई है. नमन ओझा को कप्तान धोनी की जगह पर रखा गया है. धोनी के मैदान पर पहुंचते ही नमन ओझा को वापस बुला लिया जाएगा. लेकिन आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले टेस्ट में नमन ओझा का खेलना तय है.

धोनी के हाथ में चोट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय सीधे हाथ में लगी चोट से जूझ रहे हैं. इस चोट के कारण धोनी आस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच में भारतीय टीम की कप्तानी नही कर पाएंगे. इसलिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई सचिव का कहना है कि यदि दूसरे विकेटकीपर की जरूरत होगी तो नमन रहेंगे.

श्रीलंका सीरीज में नही खेले धोनी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सीधे हाथ में चोट के चलते पूरी श्रीलंका सीरीज से दूर रहना पड़ा है. गौरतलब है कि पहले यह तय हुआ था कि धोनी सिर्फ पहले तीन मैचों में नही खेलेंगे. लेकिन इसके बाद धोनी को बाद के दो मैचों में भी आराम दिया गया है. इसलिए इस पूरी सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली ने संभाली है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk