पार्टी प्रवक्ता गोपाल राय ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को केजरीवाल ने जिन नेताओं को आगामी चुनावों में हराने की बात कही थी उनमें नरेंद्र मोदी और सोनिया का नाम नहीं था.

गोपाल राय ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के बाद नफ़रत की राजनीति फ़ैलाने के लिए नरेंद्र मोदी का नाम और वंशवाद की राजनीति करने के लिए सोनिया गाँधी का नाम भी उस सूची में जोड़ा जा रहा है."

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन नेताओं के नाम लिए थे जिन्हें हराने के लिए आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी इन नेताओं को संसद तक नहीं पहुँचने देगी और इनके ख़िलाफ़ मज़बूत उम्मीदवार उतारेगी.

आम आदमी पार्टी की 'हिट लिस्ट' जारी होने के बाद कांग्रेस और भाजपा ने आप की कड़ी आलोचना की है.

हिट लिस्ट

मोदी और सोनिया भी केजरीवाल की 'हिट लिस्ट' मेंकांग्रेस अध्यक्ष पर वंशवाद का आरोप लगाए हुए उन्हें भी सूची में शामिल किया गया है.

केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ घोटाले में फँसे सुरेश कलमाड़ी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, अनंत कुमार, वीरप्पा मोइली, एचडी कुमारास्वामी, पी चिदंबरम, अलागिरी, कनीमोझी, जीके वासन, सलमान खुर्शीद, मायावती, मुलायम सिंह यादव, अनु टंडन, श्रीप्रकाश जायसवाल, जगनमोहन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, कपिल सिब्बल, कमलनाथ, पवन बंसल, फ़ारूख अब्दुल्ला, नवीन जंदल, अवतार सिंह भड़ाना, शरद पवार, ए राजा, तरुण गोगोई और राहुल गाँधी का नाम लिया था.

हालाँकि केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और सोनिया गाँधी का नाम नहीं लिया था. केजरीवाल की इस लिस्ट के बाद से ही यह पूछा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी और सोनिया गाँधी का नाम इस सूची में क्यों नहीं है.

शनिवार को पार्टी नेता गोपाल राय ने प्रैस वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी सोनिया गाँधी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए भी ज़ोर लगाएगी.

केंद्रीय क़ानून मंत्री कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि केजरीवाल मुझे दो दिन के भीतर भ्रष्ट साबित कर देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भ्रष्ट नेताओं की सूची में अपना नाम शामिल किए जाने पर अरविंद केजरीवाल को मानहानि का क़ानूनी नोटिस भेजा है.

अपने वकील के ज़रिए गडकरी ने केजरीवाल से कहा है कि वे तीन दिन के अंदर अपना बयान वापस लें नहीं तो क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने केजरीवाल के ख़िलाफ़ मानहानि के लिए आपराधिक मामला दर्ज़ करवाने की चेतावनी भी दी है.

International News inextlive from World News Desk