दिल्ली / रीवा (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 750 MW के सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जो एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट है।4,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत 1,500 हेक्टेयर में फैले सौर पार्क में 250 -250 मेगावाट की तीन इकाइयां हैं। सौर पार्क को मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सोलर एनर्जी कॉपोर्रेशन ऑफ इण्डिया की संयुक्त कम्पनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) द्वारा विकसित किया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे।

सौर ऊर्जा परियोजना रीवा को एक नई पहचान देगी

उद्घाटन के बाद बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा परियोजना रीवा को एक नई पहचान देगी, जो पहले नर्मदा नदी और सफेद बाघों के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा कि परियोजना द्वारा उत्पादित सौर ऊर्जा प्योर, श्योर और सिक्योर होगी। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी और भारत को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई जाएगी।

किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग को लाभ होगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि परियोजना के माध्यम से सस्ती बिजली उपलब्ध होने के कारण किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग को लाभ होगा।परियोजना द्वारा उत्पादित चौबीस प्रतिशत सौर ऊर्जा का उपयोग दिल्ली मेट्रो में और शेष 76 प्रतिशत मध्य प्रदेश के डिस्कॉम द्वारा किया जाएगा। केंद्र ने आरयूएमएसएल को इस परियोजना के लिए 138 करोड़ रुपये दिए हैं। आने वाले समय में मध्य प्रदेश बिजली का हब माना जाएगा।

National News inextlive from India News Desk