मुंबई (मिडडे)। बाॅलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेज में शुमार नरगिस दत्त की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी याद में, उनके बेटे अभिनेता संजय दत्त ने कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में उनके परिवार के सदस्यों के बीच बिताए कुछ यादगार पल ताजा हुए जब उनके माता और पिता, सुनील दत्त दोनों जीवित थे। अभिनेता के माता-पिता दोनों ने उनके जीवन को आकार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। संजय दत्त दोनों को प्यार से याद करते हैं और आज भी उनकी गैरमौजूदगी में हर दिन उन्हें याद करते रहते हैं।

जन्मदिन मुबारक हो मां
पहला स्नैप संजय की बचपन की तस्वीर है जिसमें वह अपनी दिवंगत मां और दो बहनों, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाकी दो तस्वीरें संजय के माता-पिता के बीच कैद किए गए स्पष्ट और खुशी के पलों को दिखाती हैं। 92वें जन्मदिन पर अपनी मां को याद करते हुए 61 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, "आप जैसा कोई और नहीं है। जन्मदिन मुबारक हो मां।"

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

बाॅलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस
नरगिस दत्त बाॅलीवुड की सफल एक्ट्रेसेज में से एक थी। जो 1940 से 1960 के दशक की सिल्वर स्क्रीन ब्यूटी थी, जो अपनी ऑस्कर-नामांकित 1957 की फिल्म 'मदर इंडिया' में शानदार भूमिका के लिए जानी जाती है। उन्होंने 'बरसात', 'श्री 420', 'अंदाज', 'आवारा' और 'रात और दिन' जैसी क्लासिक्स सहित 51 फिल्मों में भी अभिनय किया। हालांकि बाद में वह कैंसर से पीड़ित हो गईं और 3 मई 1981 को उनकी मृत्यु हो गई।

संजय दत्त के पास ये हैं फिल्में
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त, जिन्हें आखिरी बार आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ 'सड़क 2' में देखा गया था, जल्द ही एक्शन-ड्रामा 'केजीएफ चैप्टर 2' और एक्शन-एडवेंचर 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे। उनके पास आदित्य चोपड़ा की 'पृथ्वीराज' भी है जिसमें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk