अमृतसर के रास्ते दिल्ली
भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक डीके पाठक हिस्सा लेंगे, जबकि पाकिस्तान की ओर से पाकिस्तान रेंजर के महानिदेशक मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की अपने दल का नेतृत्व करेंगे। बुर्की अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ वाघा बॉर्डर होते हुए अमृतसर के रास्ते दिल्ली पहुंच रहे हैं। बातचीत का यह सिलसिला रूस के ऊफा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात के दौरान तय किया गया था।जिसमें आज जम्मू- कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन,सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में इजाफा,भारत की तरफ से कच्छ के रण में घुसपैठ की घटनाओं और सीमा पार तस्करी का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

सीमा की निगरानी पर बात

इतना ही नहीं इस वार्ता में ड्रोन से सीमा की निगरानी पर भी बात होगी। बीते दिनों पाकिस्तानी सेना ने एक कथित ड्रोन गिराया था और आरोप लगाया था कि वह भारत का है। इसके अलावा इस वार्ता को लेकर एक बात और कही जा रही है कि इस बार पाकिस्तानी बल के वरिष्ठ अधिकारियों की पत्नियां साथ नहीं आ रही हैं। पाक अधिकारियों ने इस बार अंत समय पर उनके आने से इंकार कर दिया है। जब कि पूरी दुनिया में वरिष्ठ अर्धसैनिक या सैनिक अधिकारियों की पत्नियों साथ यात्रा करने का चलन है। गौरतलब है कि 2012 में पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधिमंडल द्विवाषिर्क महानिदेशक स्तरीय वार्ता के लिए भारत आया था। उस दौरान उनकी पत्िनयां भारत आई थीं।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk