पुलिस मामले से हट रही पीछे
बीजेपी नेता और राज्य के फॉर्मर वाइस-सीएम सुशील मोदी ने कहा कि गया पुलिस ने सीएम के बेटे प्रवीण मांझी को रंगरेलियां मनाते हुये पकड़ा था. इसके बाद भी वह मामले को रफा-दफा करने में लगी है. मोदी ने कहा,'मंगलवार को गया के एक निजी होटल में पुलिस ने प्रवीण को पकड़ा था, लेकिन अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के हस्तक्षेप के कारण पुलिस कुछ भी करने से कतरा रही है.' हमारी मांग है कि प्रवीण को जल्द अरेस्ट किया जाये और सरकार इस बारे में सफाई दे. हालांकि बिहार पुलिस ने सुशील मोदी के आरोपों से इंकार किया है. राज्य के डीजीपी ने कहा कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है और मामले की जांच करवाई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस होटल का सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है.

क्या है मामला
खबरों के मुताबिक, आरोप है कि प्रवीण मांझी मंगलवार शाम को गया में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी और अपने दोस्तों के साथ बोधगया स्थित एक प्राइवेट होटल पहुंचे. प्रवीण ने यहां 2-3 घंटे के लिये कमरा नंबर 108 और 109 बुक कराया. सूत्रों ने बताया कि प्रवीण पहले भी कई बार इस महिला के साथ होटल में आते रहते हैं, लेकिन मंगलवार को मामला जब कथित तौर पर पुरानी उधारी नहीं चुकता करने को लेकर प्रवीण की होटल कर्मचारियों से झड़प हो गई.    

Hindi News from India News Desk



National News inextlive from India News Desk