नई दिल्‍ली (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्‍होनें शिकायत में कहा कि जब 2014 में मैंने शिवसेना नेता के खिलाफ आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ा था। तब से शिवसेना के कार्यकर्ता और नेता मुझे धमका रहे हैं। साथ ही अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने जाति प्रमाण पत्र का फर्जीवाड़ा किया है। वो मेरे पीछे इसिलिए पड़े है क्‍यों कि मैं एक विशेष जाति से आती हूँ। उन्‍होनें अपनी शिकायत में लिखा है कि 2019 में जब उन्होंने शिवसेना नेता के खिलाफ जीत हासिल की तब से जीत के तुरंत बाद राउत ने हर मंच पर उन्‍हें निशाना बनाना शुरू कर दिया।
अपमानजनक जाति संबंधी शब्दों का किया था इस्‍तेमाल
राणा ने कहा कि राउत ने टेलीविजन पर उनको और उनके पति को 'बंटी और बबली' कहा था। साथ ही हमें हमारे समुदाय में बदनाम करने के इरादे से 420 पर कॉल किया था। उन्‍होनें आगे कहा कि 22 और 23 अप्रैल को, जब मैं खार इलाके में अपने घर पर थी तब राउत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे घर भेज दिया था। जिन्होंने न केवल हंगामा किया बल्कि मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। राणा दिल्ली पुलिस से राउत और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है, जिसमें उन्हें और उनके पति बंटी और बबली, 420 और अपमानजनक जाति संबंधी शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

National News inextlive from India News Desk