बीजापुर (एएनआई)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों के आतंक की खबर आ रही है। नक्सलियों ने हाल ही में अगवा किए गए एक पुलिस अफसर को माैत के घाट उतार दिया है। इस संबंध में एसपी बीजापुर, कमलोचन कश्यप ने शनिवार को कहा कि एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (एएसआई) का बीजापुर जिले के गंगालूर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत पलनार गांव से तीन दिन पहले नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद से उनके परिजन पुलिस की मदद से लगातार उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस उनका सटीक स्थान का पता लगाने और उसे सुरक्षित वापस लाने की कोशिश में लगी थी लेकिन आज उनका शव पाया गया।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमार मां से मिलने आए थे तभी उनका अपहरण कर लिया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो यहां नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार तलाशी अभिनयान चल रहा है। इसकी वजह से मृत सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर काफी दिनों से उनकी हिट-लिस्ट में थे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी और मुठभेड़ में लगभग 31 जवान घायल हो गए थे। हाल ही में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट के कमांडो का अपहरण कर लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया था।

National News inextlive from India News Desk