कानपुर। भारत में पहली बार हो रहा एनबीए का एक मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। जिसमें इंडियाना पेसर्स ने सेक्रेमेंटो किंग्स को हरा दिया हालांकि इस मुकाबले का प्रसारण नहीं हुआ था। मगर शनिवार को यही दोनों टीमें फिर से भिड़ेंगी जिसका लाइव टेलिकाॅस्ट होगा। आइए जानें किस चैनल पर आएगा मैच...

क्या होता है एनबीए
एनबीए का पूरा नाम नेशनल बाॅस्केटबाॅल एसोसिएशन है। यह अमेरिका की सबसे फेमस मेन्स प्रोफेशनल बाॅस्केटबाॅल लीग है। जिसमें नाॅर्थ अमेरिका की कुल 30 टीमें हिस्सा लेती हैं। इन टीमों में दुनियाभर के बेस्ट प्लेयर शामिल होते हैं।
nba games india: आज होगा इंडियाना पेसर्स बनाम सेक्रेमेंटो किंग्स का मुकाबला,जानें किस चैनल पर कितने बजे आएगा लाइव
भारत में पहली बार एनबीए मैच

भारत में पहली बार एनबीए मैच होने जा रहा है। साल 2018 में नेशनल बाॅस्केटबाॅल एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2019 में दो एनबीए टीमें इंडियाना पेसर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स भारत में मैच खेलेंगी। ये मैच 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में खेल जाएंगे।

भारत में कहां खेले जाएंगे मैच

एनबीए के यह दोनों मैच मुंबई के वर्ली स्थित NSCI SVP स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कितने बजे आयोजित होंगे ये मैच
ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। 4 तारीख वाला मैच तो फैंस नहीं देख पाए मगर 5 तारीख को फैंस टिकट लेकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
nba games india: आज होगा इंडियाना पेसर्स बनाम सेक्रेमेंटो किंग्स का मुकाबला,जानें किस चैनल पर कितने बजे आएगा लाइव
किस चैनल पर दिखाया जाएगा लाइव
भारत में एनबीए के यह दोनों मैच SONY TEN 1 और SONY TEN 3 पर लाइव दिखाए जाएंगे।

कितनी देर तक चलेगा मैच

एनबीए के मैच लगभग ढाई घंटे तक चलते हैं।

किन टीमों के बीच होगा मुकाबला
भारत में होने वाले एनबीए मैच के लिए इंडियाना पेसर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स की टीमें भारत आएंगी। दोनों मुकाबले इन्हीं दो टीमों के बीच खेले जाएंगे।
nba games india: आज होगा इंडियाना पेसर्स बनाम सेक्रेमेंटो किंग्स का मुकाबला,जानें किस चैनल पर कितने बजे आएगा लाइव
क्या ये अफिशल मैच होंगे
भारत में होने वाले एनबीए के दोनों मुकाबले प्री सीजन गेम हैं।