नई दिल्ली (एएनआई)। देश में इन दिनों प्याज काफी महंगा है। कई राज्यों में प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं आज अचानक से राजधानी दिल्ली में 22 रुपये प्रति किलो में बिकने लगा। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से 22 रुपये प्रति किलोग्राम में प्याज बेचना शुरू किया है।

22 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा प्याज
केंद्रीय सचिवालय क्षेत्र में कृषि भवन के बाहर स्टाल संचालकों में से एक ने एएनआई को बताया कि हम एनसीसीएफ से हैं। एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से मंत्री रामविलास पासवान के अधीन हैं। ऐसे में हम आज लगभग 2,000 टन प्याज लेकर आए हैं और इसे 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। हमारे आसपास के दूसरे क्षेत्रों में भी पांच अन्य स्टाल हैं।


बाजार में प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम

वहीं केंद्र सरकार के इस कदम की प्रशंसा करते हुए लाइन में खड़े लोगों ने कहा कि केंद्र को सक्रिय होना चाहिए। बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाना चाहिए। एक ग्राहक ने कहा मैं प्याज लेने के लिए लाइन में खड़ा हूं क्योंकि यहां 22 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बिक रहा है। जबकि बाजारों में तो प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम है।

बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र को बताया दोषी

वहीं लाइन में खड़ी एक और महिला ने बताया कि वह मंत्रालय के कार्यालय आई थी तभी इन स्टालों की सूचना मिली है। इसके बाद वह भी प्याज के लिए पहुंच गई। लाइन में खड़े एक अन्य नागरिक ने देश भर में प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र को दोषी ठहराया। उसने सवाल किया कि दिल्ली और अन्य राज्यों के वार्डों और बाजारों में इस तरह के स्टाल क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं।
सेब से कीमती! बिहार में 8 लाख तो महाराष्ट्र में 1 लाख के प्याज चोरी, गुजरात तक हो रही तलाश
नासिक और गुजरात से प्याज की सप्लाई
बता दें देशभर में सबसे अधिक नासिक और गुजरात से प्याज की सप्लाई होती है। दोनों ही राज्यों में बारिश व बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्याज की आपूर्ति एकदम से कम हो गई है। मंडी में प्याज का स्टॉक कम हो गया और डिमांड लगातार जारी है। इसलिए सब्जी मंडी में प्याज के दामों में इजाफा हो गया है। सितंबर माह के अंत तक 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने के पूरे आसार हैं।

 

National News inextlive from India News Desk