App पर हर subject
अगर आप गूगल पर एनसीईआरटी ऐप टाइप करेंगे तो आपके सामने सब्जेक्ट्स के स्लाइड शो आ जाएंगे। ऐसा ही आप डाउनलोड करते हुए करेंगे तो वो स्क्रीन पर आपके चॉयस के हिसाब से सब्जेक्ट्स दिखाएगा। जैसे कि क्लास बारहवीं की फिजिक्स, कैमिस्ट्री आदि। यानि ऐप द्यह्य करें यूज और पढ़ाई को रखें फ्री में जारी. 

No books,no tension
अक्सर ही एनसीईआरटी की बुक्स के साथ ये प्रॉब्लम सामने आती है कि मार्केट में डिमांड रहने पर उसका स्टॉक खत्म हो जाता है। इस प्रॉब्लम में फंसे बच्चे अपने टीचर से क्लास में डेली डांट खाते हैं या फिर बुक को महंगे में फोटो स्टेट कराते हैं। कुछ का तो ये हाल होता है कि उन्हें बुक्स मेट्रो सिटीज से मंगवानी पड़ती है। ऐप के आ जाने से स्टूडेंट्स की स्टडीज हैंपर नहीं होंगी। बुक्स को सीधे ही वो अपने सेल पर देख और पढ़ सकेंगे। उन्हें भटकना नहीं होगा. 

Competitive exams aspirants के लिए jackpot

एनसीईआरटी की बुक्स की पॉपुलैरिटी हम और आप किसी से नहीं छिपी है। स्कूल गोइंग चाइल्ड हो या फिर कॉम्पटीटिव एग्जाम एस्पिरेंट, हर किसी को एनसीईआरटी बुक्स का सपोर्ट लेना ही होता है। आखिर एग्जाम में पूछे जाने वाले ज्यादातर क्वेश्चंस बारहवीं लेवल तक के होते हैं। कई बार ये एस्पिरेंट्स पड़ोस के बच्चों से या फिर खुद जाकर मार्केट से बुक्स खरीदने पर बाध्य हो जाते हैं। ऐप के आ जाने से अब उन्हें बाहर नहीं भटकना होगा और फ्री में ही सारी चीजें मोबाइल फोन पर जान सकेंगे.

तेजी से हो रहा install
अक्टूबर के लास्ट वीक में लॉन्च हुआ एनसीईआरटी ऐप को अभी तक 10,000 से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर लिया है। यह सिलसिला लगातार जारी है। इंस्टॉल करने वालों के नंबर्स में इजाफा हो रहा है। ऐसे पेजस की रीव्यू करने वाले लोग इस फैसिलिटी को पांच में से साढे चार स्टार दे चुके हैं, जो अपने आप में ऐप की सफलता का सबूत है. 

Update होते रहेंगे हमेशा
ऐसा नहीं है कि ऐप के एक बार आ जाने पर फिर से इसे चेंज नहीं किया जाएगा। ऐप के ऑफिशयल पेज की अगर मानें तो इसे हर हफ्ते में देखा जाता है और कोर्स में चेंज के आने पर मॉडीफिकेशन वर्क तुरंत ही किया जाएगा। इससे हर लेटेस्ट डिटेल आप तक सही तौर पर पहुंचेगी. 

Only for android phones
एनसीईआरटी का ऐप आप बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। शर्त केवल इतनी है कि इसके लिए आपका फोन एन्ड्रॉयड होना चाहिए। एन्ड्रॉयड के 2.1 और उसके ऊपर के वर्जन वाले फोन्स में ही ये फेसिलिटी अवेलेबल है। इसे फ्री डाउनलोड करना लीगल है। क्योंकि ये एनसीईआरटी की अपनी वेबसाइट के थू्र ही होगा. 

और भी हैं educational Apps
वैसे तो इंटरनेट पर नर्सरी लेवल के नन्हें मुन्नों के लिए भी नॉलेज ऐप्स की दुनिया रंगीन है। लेकिन अगर एनसीईआरटी के अलावा कई और एग्जाम्स के लिए ऐप मौजूद है। इसमें कई प्राईवेट प्लेयर्स भी हैं और सरकारी भी। चाहें यूपीएससी का एग्जाम हो या चार्टेर्ड एकाउंटेंट्स का, अगर आप मोबाइल और इंटरनेट यूजर हैं तो आपके लिए एजुकेशनल ऐप्स की दुनिया बेहद मजेदार साबित होगी.

"
इस ऐप को मैंने अभी से डाउनलोड 
कर लिया है। बड़ा फायदा मिला है। अपने फ्रेंड्स को भी यही सजेस्ट करने वाली हूं.
- शिवानी नागर, स्टूडेंट

मैं आईएएस की तैयारी कर रहीं हूं। बुक्स के लिए मार्केट में दौड़-भाग मचानी होती थी। बुक्स भी महंगी हैं। ऐसे में ऐप के आ जाने मैं राहत भरी सांस लूंगी.
- प्रीति गुप्ता, स्टूडेंट

मैं मोबाइल बहुत यूज करती हूं। बुक्स ऑन फोन की सुविधा मैं जरूर उठाऊंगी। ये बढिय़ा लगा.
- सोनी, स्टूडेंट

बच्चे जब बुक्स मार्केट में अवेलेबल न होने पर नाराज होते हैं, तब ऐसे में ऐप पर ही बुक्स के होने से उन्हें फायदा मिलेगा। मैं इससे खुश हूं.
- चंदा गोस्वामी, पेरेंट

App पर हर subject

अगर आप गूगल पर एनसीईआरटी ऐप टाइप करेंगे तो आपके सामने सब्जेक्ट्स के स्लाइड शो आ जाएंगे। ऐसा ही आप डाउनलोड करते हुए करेंगे तो वो स्क्रीन पर आपके चॉयस के हिसाब से सब्जेक्ट्स दिखाएगा। जैसे कि क्लास बारहवीं की फिजिक्स, कैमिस्ट्री आदि। यानि ऐप द्यह्य करें यूज और पढ़ाई को रखें फ्री में जारी. 

 

No books,no tension

अक्सर ही एनसीईआरटी की बुक्स के साथ ये प्रॉब्लम सामने आती है कि मार्केट में डिमांड रहने पर उसका स्टॉक खत्म हो जाता है। इस प्रॉब्लम में फंसे बच्चे अपने टीचर से क्लास में डेली डांट खाते हैं या फिर बुक को महंगे में फोटो स्टेट कराते हैं। कुछ का तो ये हाल होता है कि उन्हें बुक्स मेट्रो सिटीज से मंगवानी पड़ती है। ऐप के आ जाने से स्टूडेंट्स की स्टडीज हैंपर नहीं होंगी। बुक्स को सीधे ही वो अपने सेल पर देख और पढ़ सकेंगे। उन्हें भटकना नहीं होगा. 

 

Competitive exams aspirants के लिए jackpot

 

एनसीईआरटी की बुक्स की पॉपुलैरिटी हम और आप किसी से नहीं छिपी है। स्कूल गोइंग चाइल्ड हो या फिर कॉम्पटीटिव एग्जाम एस्पिरेंट, हर किसी को एनसीईआरटी बुक्स का सपोर्ट लेना ही होता है। आखिर एग्जाम में पूछे जाने वाले ज्यादातर क्वेश्चंस बारहवीं लेवल तक के होते हैं। कई बार ये एस्पिरेंट्स पड़ोस के बच्चों से या फिर खुद जाकर मार्केट से बुक्स खरीदने पर बाध्य हो जाते हैं। ऐप के आ जाने से अब उन्हें बाहर नहीं भटकना होगा और फ्री में ही सारी चीजें मोबाइल फोन पर जान सकेंगे।

 

तेजी से हो रहा install

अक्टूबर के लास्ट वीक में लॉन्च हुआ एनसीईआरटी ऐप को अभी तक 10,000 से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर लिया है। यह सिलसिला लगातार जारी है। इंस्टॉल करने वालों के नंबर्स में इजाफा हो रहा है। ऐसे पेजस की रीव्यू करने वाले लोग इस फैसिलिटी को पांच में से साढे चार स्टार दे चुके हैं, जो अपने आप में ऐप की सफलता का सबूत है. 

 

Update होते रहेंगे हमेशा

ऐसा नहीं है कि ऐप के एक बार आ जाने पर फिर से इसे चेंज नहीं किया जाएगा। ऐप के ऑफिशयल पेज की अगर मानें तो इसे हर हफ्ते में देखा जाता है और कोर्स में चेंज के आने पर मॉडीफिकेशन वर्क तुरंत ही किया जाएगा। इससे हर लेटेस्ट डिटेल आप तक सही तौर पर पहुंचेगी. 

 

Only for android phones

एनसीईआरटी का ऐप आप बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। शर्त केवल इतनी है कि इसके लिए आपका फोन एन्ड्रॉयड होना चाहिए। एन्ड्रॉयड के 2.1 और उसके ऊपर के वर्जन वाले फोन्स में ही ये फेसिलिटी अवेलेबल है। इसे फ्री डाउनलोड करना लीगल है। क्योंकि ये एनसीईआरटी की अपनी वेबसाइट के थू्र ही होगा. 

 

और भी हैं educational Apps

वैसे तो इंटरनेट पर नर्सरी लेवल के नन्हें मुन्नों के लिए भी नॉलेज ऐप्स की दुनिया रंगीन है। लेकिन अगर एनसीईआरटी के अलावा कई और एग्जाम्स के लिए ऐप मौजूद है। इसमें कई प्राईवेट प्लेयर्स भी हैं और सरकारी भी। चाहें यूपीएससी का एग्जाम हो या चार्टेर्ड एकाउंटेंट्स का, अगर आप मोबाइल और इंटरनेट यूजर हैं तो आपके लिए एजुकेशनल ऐप्स की दुनिया बेहद मजेदार साबित होगी।

 

"

इस ऐप को मैंने अभी से डाउनलोड 

कर लिया है। बड़ा फायदा मिला है। अपने फ्रेंड्स को भी यही सजेस्ट करने वाली हूं।

- शिवानी नागर, स्टूडेंट

 

मैं आईएएस की तैयारी कर रहीं हूं। बुक्स के लिए मार्केट में दौड़-भाग मचानी होती थी। बुक्स भी महंगी हैं। ऐसे में ऐप के आ जाने मैं राहत भरी सांस लूंगी।

- प्रीति गुप्ता, स्टूडेंट

 

मैं मोबाइल बहुत यूज करती हूं। बुक्स ऑन फोन की सुविधा मैं जरूर उठाऊंगी। ये बढिय़ा लगा।

- सोनी, स्टूडेंट

 

बच्चे जब बुक्स मार्केट में अवेलेबल न होने पर नाराज होते हैं, तब ऐसे में ऐप पर ही बुक्स के होने से उन्हें फायदा मिलेगा। मैं इससे खुश हूं।

- चंदा गोस्वामी, पेरेंट