- जवानों ने आपदा से बचाव के सिखाए गुर

- भूकंप, बाढ़ और सूखा से निपट सकेंगे लोग

GORAKHPUR: चौरीचौरा तहसील के डुमरीखास में एनडीआरएफ जवानों ने सामुदायिक जागरुकता अभियान की शुरुआत की। लोगों को आपदा पूर्व, आपदा के दौरान तथा आपदा के बाद की स्थितियों से निपटने की जानकारी दी गई। डेमो दिखाकर जवानों ने गांव के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा। आपदा से निपटने की ट्रेनिंग लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।

डेमो दिखाकर दी गई जानकारी

जिले में बाढ़, भूकंप सहित कई आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एनडीआरएफ गोरखपुर यूनिट के जवान डुमरी खास गांव पहुंचे। इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने एनडीआरएफ का परिचय, उसकी संरचना और कार्यशैली के बारे में लोगों को अवगत कराया। इंस्पेक्टर जितेंद्र चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक रुकुम चंद ने आपदा के दौरान बचाव और बाद में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी पब्लिक को दी। आपदा के दौरान जानमाल के कम से कम नुकसान का डेमो दिखाकर प्रैक्टिस कराया गया। एनडीआरएफ के मीडिया प्रभारी सतेंद्र यादव ने बताया कि कमांडेंट आलोक कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। हर मंगलवार और शुक्रवार को गांवों, स्कूलों, तहसीलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। ट्रेनिंग देने वाली टीम में सोनू यादव, नन्हें लाल, रामकृष्ण मिश्रा सहित कई लोग शामिल रहे। मौके पर ग्राम प्रधान राधेश्याम, पीजीएसएस की अध्यक्ष मनीषा सोफिया, विजय आदि मौजूद थे।