मोदी का विदेशी संबंध
भारत के पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई विदेश दौरे किये हैं. उनके इस विदेशी टूर का मकसद आपसी रिश्ते मजबूत करना है. इसी वजह से वह दुनिया के सभी मजबूत देशों से मेल-जोल बढ़ा रहे हैं. हालांकि जहां एक ओर मोदी विदेशी संबंधों को प्रगाढ़ करते जा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा. घरेलु मीडिया हो या विदेशी मीडिया चारों तरफ सिर्फ मोदी का गुणगान हो रहा है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा टीवी चैनल है, जिसने मोदी पर आधारित व्यंग्य शो बना डाला.

प्रसारण पर लगी रोक
दरअसल नेपाल के एक नेशनल चैनल ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करने वाले एक टीवी शो के प्रसारण पर रोक लगा दिया है. खबरों के मुताबिक, नेपाल टेलीविजन (NTV) ने टीटो सत्य (कड़वा सच) नाम के शो के 576वें एपिसोड को वापस ले लिया. यह शो गुरुवार को प्रसारित होने वाला था, जिस पर मोदी पर व्यंग्य किया गया था. NTV के प्रोग्राम डायरेक्टर प्रकाश जंग करकी ने बताया, 'यह कोई बड़ा मामला नहीं था. एडिटोरियल टीम इसका एक छोटा सा हिस्सा हटाना चाहती थी, लेकिन इसके लिये पर्याप्त समय नहीं था, इसलिये इसके प्रसारण को रोक दिया गया.'

मोदी का नेपाल दौरा
हालांकि NTV के डायरेक्टर भले ही समय का बहाना बना रहे हों, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शो का एपिसोड मोदी के कार्टून की वजह से रोका गया. आपको बताते चलें कि मोदी बीते 17 साल में पहली बार नेपाल दौरे पर जाने वाले पीएम बने थे.  

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk