कानपुुर। Netflix ने टेस्टिंग के तौर पर नए सब्सक्राइबर्स के लिए एक न्यू ऑफर मार्केट में लाॅन्च किया है। इस ऑफर के तहद नेटफ्लिक्स को पहली बार सब्सक्राइब करने वाले को फर्स्ट मंथ की स्ट्रीमिंग के लिए सिर्फ 5 रुपये ही देने होंगे। इस ऑफर का फायदा इसके सभी उपभोक्ता नहीं बल्कि सिर्फ नए यूजर्स ही उठा सकेंगे। पहले महीने 5 रुपये में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन पाने वाले नेक्स्ट मंथ से इसके कई सारे प्लान ले सकते हैं। इनमें 199 रुपये का मोबाइल प्लान, 499 रुपये का प्लान और 649 रुपये का स्टैंडर्ड प्लान व 799 रुपये का प्रिमियम प्लान भी शामिल है।

कुछ समय पहले तक फर्स्ट मंथ में होती ती फ्री सट्रीमिंग

ये जो कंपनी ने पहले महीने में 5 रुपये दे कर फर्स्ट टाइम यूजर के लिए सब्सक्राइब करने का प्लान मार्केट में लाॅन्च किया है, इससे पहले नेटफ्लिक्स की पहले मंथ की स्ट्रीमिंग फ्री होती थी। ये पहले महीने की फ्री स्ट्रीमिंग न सिर्फ इंडिया बल्कि बाकी के देशों में भी होती थी। वहीं खबर है कि कंपनी ने अपने यूजर्स को प्लेटफार्म पर बनाए रखने के लिए भी कई मोबाइल प्लान्स लाॅन्च किए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कंपनी ने ये नई मार्केटिंग प्रमोशनल स्ट्रेटेजी अपनाई है ताकि लोग नेटफ्लिक्स को भारत में ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें।