शानदार खेल दिखाते हुए नीदरलैंड ने चिली के साथ हुए मैच में आखिरी पांच मिनट में दो गोल कर करके जीत हासिल करते हुए ग्रुप-बी में टॉप प्लेस हासिल करने के साथ-साथ ग्रुप-ए के विनर ब्राजील के साथ लास्ट 16 राउंड की फाइट भी टाल दी.

वैसे चिली ने पिछले वर्ल्ड कप के रनर अप नीदरलैंड्स को पूरे मैच में टफ फाइट तो दी ही साथ ही गोल के लिए भी तरसाए रखा. फर्स्ट  हॉफ में गोल के लिए तरसने के बाद मैच के सेकेंड हाफ में नीदरलैंड्स को 75वें मिनट में वेस्ले स्नीडर की जगह बुलाए गए लेरॉय फेर ने अपनी एंट्री के दो मिनट के बाद ही पहले गोल का टेस्ट करवाया. डेरिल जैनमाट के कॉर्नर शॉट को फेर ने हेडर के जरिए सीधे चिली के गोलपोस्ट में पहुंचा दिया जिसे चिली के गोलकीपर ब्रावो नहीं रोक सके.

नीदरलैंड्स के लिए दूसरा गोल एक्ट्रा टाइम में अर्जेन रोबेन के बेहतरीन पास पर मेम्फिस ने किया. दोनों टीमें पहले ही फाइनल 16 में जगह बना चुकी थीं, नीदरलैंड्स को नेक्स्ट राउंड में क्रोएशिया या मेक्सको का सामना करना पड़ सकता है.

inextlive from News Desk