साफ रहेगी सीबीआई की छवि

सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के नए डायरेक्टर ने ब्यूरो की धूमिल हो चुकी छवि से जुड़े मुद्दों और सीबीआई पर राजनैतिक प्रभाव पर अपनी स्पष्ट राय रखी. सीबीआई निदेशक ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी राजनैतिक दबाव में काम नही किया है. इसलिए वह अपने कार्यकाल में सीबीआई की छवि को खराब नही होने देंगे. गौरतलब है कि अनिल कुमार सिन्हा ने तीन दिसंबर को ही सीबीआई निदेशक का पद संभाला है.

कभी नही की पक्षपात पूर्ण जांच

अनिल कुमार सिन्हा ने अपने पहले इंटरव्यू में कहा,'मैंने कभी भी राजनीतिक दबाव में काम नहीं किया।" सिन्हा ने कहा, 'सीबीआई के विशेष निदेशक की जिम्मेदारी संभालने के अतिरिक्त अपने 40 साल के करियर में मुझ पर कभी राजनीतिक दबाव नहीं डाला गया. मुझे न कभी कोई आदेश मिला, न ही किसी के पक्ष में जांच करने का दबाव डाला गया. हम निश्चित मानदंडों के अनुसार काम करते हैं. किसी के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है। हम अपने कार्यक्षेत्र के अंदर काम करते हैं' उल्लेखनीय है कि अनिल कुमार सिन्हा 1979 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और इससे पहले वह सर्तकता एवं एंटी-करप्शन यूनिट और स्पेशल ब्रांचेज की रिस्पॉंसिबिलिटी संभाल चुके हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk