देहरादून,

दून पुलिस की चीता मोबाइल पुलिस के बेड़े में 17 नई बाइक शामिल हो गई हैं। फ्राइडे को पुलिस लाइन में ओएनजीसी देहरादून की कार्यकारी निदेशक प्रीता पंत द्वारा दून के कप्तान अरुण मोहन जोशी को 17 बाइक्स की चाभी सौंपी गई। कप्तान ने ओएनजीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोबाइल पुलिस की बाइक्स काफी खटारा हालत में थीं, नई बाइक मिलने के बाद पुलिस को गश्त में आसानी होगी। कप्तान ने बताया कि पुलिस को जल्द 20 और नई बाइक मिलेंगी। ओएनजीसी ने 20 कम्प्यूटर मय प्रिंटर पुलिस साइबर क्राइम व 112 महिला हेल्पलाइन के लिये उपलब्ध कराने का भी एग्रीमेंट साइन किया है। पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक ओएनजीसी द्वारा पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था के लिए रोड डिवाइडर, पुलिस लाइन मॉडर्न स्कूल में मरम्मत का कार्य, स्कूल बस देने के साथ ही महिला हेल्पलाइन भवन की मरम्मत, कार्यालय के लिए कुर्सी, मेज, कम्प्यूटर, फोटो स्टेट मशीन दी गई हैं। साथ ही शहर के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 10 लाख रुपये देने का भी करार किया है।