नई दिल्ली (एएनआई)। भारत-चीन सीमा विवाद जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को एक बार फिर इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता ने आज एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के भारतीय पक्ष में चीन द्वारा नया निर्माण किया गया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि चीन द्वारा उठाया गया कदम बिल्कुल स्वीकार्य नही है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुरजेवाला ने एक समाचार वेबसाइट लिंक संलग्न करते हुए ट्वीट किया पैंगोंग त्सो लेक इलाके में LAC के इस पार चीन द्वारा किया नया निर्माण काफी चिंताजनक है। देश की भूभागीय अखंडता पर अतिक्रमण का चीनी दुःसाहस मंजूर नहीं किया जा सकता। क्या भारत सरकार नई सैटेलाइट फोटो का संज्ञान लेकर देश को विश्वास में लेंगे?


चीनी सेना इन इलाकों में पीछे हटी है
बता दें कि हाल ही में चीनी सेना के पीछे हटने की बड़ी खबर आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और चीन के सैनिकों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर चल रही बातचीत के बीच पूर्वी लद्दाख में पट्रोलिंग प्वाइंट 14 गलवान क्षेत्र, 15 हॉट स्प्रिंग्स गोगरा क्षेत्र में विघटन हुआ है। इस दाैरान चीनी सेना इन इलाकों में पीछे हटी है। वहीं भारतीय सेना भी किसी संभावित झड़प से बचने के लिए पीछे आई है। पूर्वी लद्दाख में दो पक्षों की सेना और चीन द्वारा सैन्य निर्माण के बीच आमने-सामने होने के बाद दोनों देशों ने सैन्य और राजनयिक विचार-विमर्श किया है। बीते माह दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

National News inextlive from India News Desk