इस एनिमेटेड डूडल में आयंगर से मिलता जुलता एक आदमी आसन करते हुए दिखाया गया है। यह आसन G-O-O-G-L-E के बीच में दिखाया गया है।

योग गुरु आयंगर पर गूगल का डूडल

इस डूडल को केविन लॉलिन ने तैयार किया। यह भारत के अलावा रूस, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, कनाडा और स्पेन के गूगल प्लेटफ़ॉर्म पर आ चुका है।

आयंगर की मौत इस साल अगस्त महीने में हो गई थी। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। आयंगर काफ़ी लोकप्रिय थे, वे सचिन तेंदुलकर के भी योग गुरू थे।

योग गुरु आयंगर पर गूगल का डूडल

आयंगर को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने सबसे पहले पश्चिमी दुनिया को भारत की इस पुरानी परंपरा से रूबरु कराया।

गूगल कंपनी ने कहा है कि उसका मक़सद योग गुरु के कड़े नियंत्रण और अनुशासन को दिखाना है। यह अनुशासन उन्होंने कई तरीक़ों से दिखाया था।

योग गुरु आयंगर पर गूगल का डूडल

मशहूर टाइम पत्रिका ने उन्हें बीते साल 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk