- सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

PATNA: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं में बेसिक गणित की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 11वीं कक्षा में गणित पढ़ने की अनुमति नहीं होगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा गणित से देने के लिए छात्रों को स्टैंडर्ड गणित विषय से 10वीं की परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई की ओर से 2020 में होने वाली परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है। कई तरह के बदलाव किए गए हैं। अब छात्रों को गणित की दो परीक्षाएं देनी होंगी। इसमें एक 'बेसिक मैथ' व दूसरा 'स्टैंडर्ड मैथ' शामिल है। जिन छात्रों को गणित में विशेष रुचि नहीं है, उन्हें बेसिक मैथ की परीक्षा देनी होगी। जबकि जिन्हें गणित विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है उन्हें 10वीं में बेसिक के साथ-साथ स्टैंडर्ड मैथ की भी परीक्षा देनी होगी। छात्रों को ये विकल्प रजिस्ट्रेशन के दौरान ही अपने फॉर्म में भरने होंगे। बताया जाता है कि जो छात्र 10वीं में बेसिक मैथ में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं और 12वीं गणित लेकर करना चाहते हैं तो संबंधित छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होने पर ही 12वीं गणित से कर पाएंगे।

रजिस्ट्रेशन फीस हुई अधिक

सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को छात्रों को और जेब ढीली करनी पड़ेगी। सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये से 1500 रुपये कर दी है। पिछले वर्ष तक छात्रों से प्रायोगिक परीक्षा के लिए 50 रुपये लिए जाते थे। अब छात्रों को 150 रुपये जमा करने होंगे। बताया जाता है कि इससे पहले बोर्ड की ओर से 2015 में शुल्क बढ़ाया गया था।