-आईएससी और आईसीएसई के जारी हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम

-दोपहर बाद रिजल्ट आते ही स्कूलों में स्टूडेंट्स के पहुंचने का शुरू हो गया सिलसिला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कभी सबसे पहले परीक्षा परिणाम जारी करने वाला बोर्ड इस बार सबसे पीछे रहा. द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने दसवीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार की दोपहर में जारी कर दिए. लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों में जानकारी करने की होड़ मच गई. इस दौरान स्लो सर्वर ने स्कूलों को काफी परेशान किया. यही कारण रहा कि सिटी के ज्यादातर स्कूलों में सिर्फ 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम ही कलेक्ट हो सके. जबकि दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की जानकारी एकत्र करने में स्कूलों को लंबा समय लगा. देर रात तक स्कूलों के पास दसवीं बोर्ड परीक्षा के सभी सफल स्टूडेंट्स का डेटा उपलब्ध नहीं हो सका.

ह्यूमैनिटीज की छात्रा वेदिका ने मारी बाजी

आईएससी के बोर्ड परीक्षा में इस बार सिटी में टॉप पोजीशन पर एसएमसी की छात्रा वेदिका पांडेय रही. वेदिका ने 99 परसेंट अंक हासिल किए. अगर ह्यूमैनिटीज की बात की जाए तो यहां पर भी सिटी में वेदिका टॉप पर रही. वहीं सिटी में दूसरे नम्बर पर ब्वायज हाईस्कूल एंड कालेज के छात्र मो. मुजम्मिल और सेंट जोसफ के छात्र वरुल श्रीवास्तव रहे. दोनों का पासिंग परसेंटेज 98.75 प्रतिशत रहा. इसके अलावा बिशप जॉनसन स्कूल एंड कालेज, ग‌र्ल्स हाई स्कूल एंड कालेज, आईपीएम इंटरनेशनल स्कूल, यूनिटी पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों का भी रिजल्ट शानदार रहा. स्टूडेंट्स की शानदार सफलता पर स्कूलों में भी टीचर्स ने बच्चों के साथ सेलिब्रेशन किया. इस दौरान देर शाम तक स्कूलों में सेलिब्रेशन का दौर जारी रहा.