कॉयनेज एक्ट में किया बदलाव
आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने कॉयनेज एक्ट-2011 में बदलाव किया है, जिसके चलते सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह 1 जनवरी से इन नोटों की छपाई शुरु कर दे. फिलहाल सरकार ने पूरी तरह से 1 रुपये के नोट को छापने की तैयारी कर ली है. इसकी छपाई सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में शुरु होगी. इसके साथ ही यह नोट मुख्य रूप से गुलाबी-हरे रंग का होगा और उसमें रुपये का नया चिन्ह भी बना होगा.

हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा
इस नोट की खास बात यह है कि, सरकार ने इसे दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में छापने का डिसीजन लिया है. रिपोर्ट की मानें तो इस नोट पर वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर होंगे. हालांकि सरकार छोटी राशि के नोट छापने से बचतर रहती है. सरकार का कहना है कि इन पर उनके मूल्य के अनुपात में बहुत ज्यादा खर्च आता है. इसके साथ ही कागज के नोटों की लाइफ भी बहुत कम होती है और वे जल्दी खराब हो जाते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk