-यूजीसी के नये दिशा-निर्देश पर अमल कराने में जुटा राजभवन

PATNA:बिहार के विश्वविद्यालयों में छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न क्षेत्र की नामचीन हस्तियां विशिष्ट विजिटिंग फैकल्टी के रूप में अपने अनुभव साझा करने आएंगी। राजभवन ने यूजीसी के नये दिशा-निर्देश के आलोक में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अब विशिष्ट फैकल्टी की कक्षाएं कराने का निर्देश कुलपतियों को दिया है। इसमें सेवानिवृत्त प्रशासनिक अफसर से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री एवं समाजशास्त्री समेत अन्य क्षेत्र के नामचीन हस्तियों को विशिष्ट फैकल्टी के रुप में बुलाया जाएगा।

फैकल्टी के लिए मानदेय भी

राजभवन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यूजीसी ने विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली विशिष्ट विजिटिंग फैकल्टी के लिए मानदेय भी तय किया है। इसके तहत एक घंटे की क्लास के लिए उन्हें पांच हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें यात्रा और अन्य खर्चे दिए जाएंगे। इनके मानदेय का भुगतान सामान्य विकास निधि जैसे स्रोतों से किया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में ऐसी गतिविधियों के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा का विकास होगा। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।