नई दिल्ली (आईएएनएस): इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आजकल एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को पोस्ट या फॉरवर्ड करने से पहले किसी वीडियो को म्यूट करने की सुविधा देगा। अगर यूजर किसी वीडियो को बिना आवाज के अपने स्टेटस में लगाना चाहता है, तो यही टूल वहां भी काम करेगा।

व्‍हाट्सएप के बीटा वर्जन में आया म्‍यूट वीडियो फीचर
बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप को लगातार ट्रैक करने वाली WABetaInfo वेबसाइट ने बताया है कि व्हाट्सएप अब एक म्यूट वीडियो फीचर विकसित कर रहा है और फिलहाल यह फीचर एप के बीटा वर्जन में नजर आने लगा है। WhatsApp features tracker ने इससे जुड़ा एक स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वीडियो को सेंड करने से पहले ट्रिमिंग ऑप्‍शन के साथ साथ Mute का ऑप्‍शन भी दिखाई दे रहा है।

WhatsApp का एडवांस्‍ड वॉलपेपर फीचर भी है कमाल का
आपको याद दिला दें कि व्‍हाट्सएप ने हाल ही में एडवांस्‍ड वॉलपेपर की सुविधा के साथ ही भेजे गए मैसेजेस को गायब करने का फीचर शुरु किया था। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर यूजर्स को ऐसे संदेश भेजने की सुविधा देती है जो सीमित समय के लिए ही अन्‍य लोगों को दिखाई देंगे। अब कंपनी अपने यूजर्स को भेजे जाने वाले वीडियो को म्‍यूट करने सुविधा देने जा रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि व्‍हाट्सएप की अगली अपडेट के साथ तमाम यूजर्स को म्‍यूट वीडियो का फीचर मिल जाएगा। WABetaInfo वेबसाइट के मुताबिक व्‍हाट्सएप ने एंडवांस्‍ड वॉलपेपर का फीचर अब अपने ज्‍यादातर यूजर्स को उपलब्‍ध कराना शुरु कर दिया है। इस नई सुविधा के द्वारा अब यूजर्स अपनी एप पर अलग अलग चैट या ग्रुप के लिए अलग-अलग तरह के वॉलपेपर सेट कर सकेंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk