कानपुर। Sri Lanka Tour of India 2020 पूरी दुनिया इस समय नए साल का जश्न मना रही। भारतीय क्रिकेटर्स भी न्यू ईयर के सेलीब्रेशन में डूबे हैं, हालांकि यह जश्न ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा क्योंकि टीम इंडिया को जनवरी के पहले हफ्ते में ही टीम के साथ जुड़ना है। भारत को 2020 में सीरीज का आगाज श्रीलंका के साथ करना है। श्रीलंकाई टीम जनवरी के शुरुआत में भारत दौरे पर आ रही। मेहमानों को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

5 जनवरी से हो रही शुरुआत

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से हो रहा। मेहमानों को यहां तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर में होगा वहीं तीसरा और अंतिम मैच 10 जनवरी को पुणे में आयोजित होगा।


रोहित को दिया गया है आराम
श्रीलंका के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान पहले ही हो चुका है। हिटमैन रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया। वहीं तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। बुमराह काफी वक्त से इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर थे। ऐसे में उनके वापस आने से भारतीय पेस अटैक और मजबूत होगा।

यह है टीम इंडिया स्काॅड
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।

मैचसमयजगह
5 जनवरी-पहला टी-207:00:PMगुवाहाटी
7 जनवरी-दूसरा टी-208:00:PMइंदौर
10 जनवरी-तीसरा टी-207:00:PMपुणे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk