ऑकलैंड (एएनआई)। आईपीएल 2021 का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम के खिलाड़ी अभी भारत में ही रहेंगे। ये सभी 11 मई को यूनाइटेड किंगडम के लिए भारत से रवाना होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। केन विलियमसन, काइल जैमीसन, और मिशेल सेंटनेर, साथ ही साथ फिजियो टॉमी सिमसेक, इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए यूके के लिए प्रस्थान करने से पहले नई दिल्ली में एक सुरक्षित मिनी बबल में रहेंगे। बता दें इंग्लैंड में जून में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है।

बोल्ट जाएंगे अपने घर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जून की शुरुआत में टेस्ट टीम के साथ जुड़ने से पहले अपने परिवार को देखने के लिए घर लौट आएंगे। हालांकि उनके इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में होने की पूरी संभावना नहीं है मगर वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जरूर खेलेंगे। न्यूजीलैंड के बाध्य आईपीएल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों के साथ, बोल्ट को दो चार्टर उड़ानों में से एक पर कल नई दिल्ली रवाना होना है। वह शनिवार को ऑकलैंड पहुंचेगे।

यूके जाने को लेकर पूरी तैयारी
ब्लैककैप्स ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहे हैं, टेस्ट स्क्वाड के साथ फिर से जुड़ने से पहले अपने परिवार को देखने के लिए घर लौट आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, "हम यूके जाने से पहले क्रिस और ट्रेंट को उनके परिवारों को देखने का पूरा समर्थन दे रहे हैं। हमने विभिन्न प्रस्थान रणनीतियों पर बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम किया है और हम इस दौरान उनके समर्थन की बहुत सराहना कर रहे हैं। यह समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।'

प्रोटोकाॅल का होगा पालन
उन्होंने कहा, "भारत में वर्तमान में टेस्ट टीम के चार सदस्यों के इंग्लैंड जल्दी पहुुुंचने पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का बहुत आभारी हूं।" व्हाइट ने कहा कि आईपीएल खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और न्यूजीलैंड लौटने वाले कमेंटेटर सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, जिसमें जाने से पहले COVID-19 टेस्ट भी शामिल है। वहीं न्यूजीलैंड स्थित टेस्ट टीम के सदस्य 16 और 17 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।