क्वीन्सटाउन (एएनआई)। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। न्यूजीलैंड में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इस दाैरान मेहमान टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम टी20 सीरीज से बाहर हो गए, क्योंकि उनको गंभीर चोट लगी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो जाने से से वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

उप-कप्तान शादाब खान कमर की चोट से हैं परेशान

पाक के कप्तान बाबर आजम को रविवार सुबह अभ्यास सत्र के दौरान फ्रैक्चर हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम कम से कम 12 दिनों तक नेट्स पर उपस्थित नहीं होंगे। इसके पहले पाक टी20 टीम के उप-कप्तान शादाब खान कमर की चोट से परेशान हैं। ऐसे में उनके पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

पाक टीम की ओर से ये खिलाड़ी संभालेंगे कमान

न्यूजीलैंड टी20 के लिए पाकिस्तान टीम की ओर से शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हरिस रऊफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद। तैम, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मुसवान रिजवान, मुसलीम अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर, और वहाब रियाज शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk