-बारिश के बावजूद प्लेयर्स ने किया पार्टिसिपेट

PRAYAGRAJ: विद्या भारती द्वारा आयोजित 32वीं प्रांत स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन सत्र में चीफ गेस्ट डीआईजी प्रयागराज कविन्द्र प्रताप सिंह, स्पेशल गेस्ट अर्जुन अवॉर्डी अभिन्न श्याम गुप्त और गौरी शंकर दुबे ने दीप प्रज्वलन किया। चीफ गेस्ट ने कहा कि बारिश के बावजूद खिलाडि़यों की खेल के प्रति प्रतिबद्धता कम नहीं हुई। वे अपने लक्ष्य से डिगे नहीं। ऐसे ही खिलाड़ी एक दिन देश का नाम रोशन करेंगे। स्पेशल गेस्ट अभिन्न श्याम गुप्त ने सभी खिलाडि़यों को जीत-हार से आगे बढ़कर पार्टिसिपेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संगठन मंत्री काशी प्रान्त राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, बांके बिहारी पांडेय, चिंतामणि सिंह, युगल किशोर, विक्रम बहादुर, प्रदीप कुमार, जगदीश सिंह, विजय उपाध्याय, विजय मेहरोत्रा, अजीत सिंह, विनोद कुमार, विमल दुबे, संतोष तिवारी, दिग्विजय पाल और समस्त संकुलों से आए शारीरिक प्रमुख मौजूद रहे।

ये रहा परिणाम

-माधव संकुल ने 94 अंक प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

-इंडिविजुअली नीरज यादव ने लांग जंप, माधव ने ट्रिपल जंप (अंडर-16), धीरज यादव ने 1500 मी। रनिंग में माधव ने तीन हजार मी। रनिंग में पदक जीते।

-प्रतीक्षा पटेल ने गोला फेंक और चक्का फेंक में अमेठी ने (अंडर-16) में जीत दर्ज की।

-कृति तिवारी सोनभद्र ने गोला-चक्का फेंक में जीत हासिल की।

-----------

11 से 14 अक्टूबर तक झांसी में प्रतियोगिता

वर्गश: चैपिंयनशिप शिशु वर्ग भैया गाजीपुर संकुल, शिशु वर्ग बहिन सोनभद्र, बाल वर्ग भैया माधव, तरुण वर्ग बहिन अमेठी संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये प्रतिभागी 11 से 14 अक्टूबर को झांसी में विद्या भारती द्वारा आयोजित होने वाली क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करेंगे।