prayagraj:बाढ़ तो चली गई लेकिन गंदगी छोड़ गई। मेयर ने इन एरियाज का इंस्पेक्शन किया और सफाई के आदेश दिये। इसके बाद गुरुवार को करेलाबाग एरिया में नगर निगम, गंगा प्रदूषण और जिला प्रशासन के कर्मचारी सफाई में लग गए। यहां रुके हुए पानी और चोक सीवर को चालू करने के लिए 38 बीएचपी के दो पंप लगाए गए थे। पानी निकल रहा था लेकिन सीवर बैक हो रहा था। एसपीएस घाघर नाला दोपहर में दो बजे चालू हो गया। पार्षद फजल खान मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

जिला प्रशासन और गंगा सेवा मिशन की ओर से शनिवार को सिटी में स्वच्छता ही सेवा मिशन के प्रति जागरुकता के लिए कई जगह नुक्कड़ नाटक किये गए। सिविल लाइंस बस स्टैंड, प्रयागराज रेलवे स्टेशन और बिग बाजार में नुक्कड़ नाटक के आयोजन हुए। कलाकारों ने व्यवहारिक जीवन के सामान्य अनुभवों पर आधारित अभिनय से गंदगी से होने वाले नुकसान को बखूबी प्रस्तुत किया। नाटक में मुखौटा पहने प्रदूषण रुपी राक्षस ने पब्लिक को थैंक यू कहा। कलाकारों ने आम आदमी द्वारा गंदगी फैलाने वाली आदतों पर भी कमेंट किया। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बंद करने की अपील की गई। नाटक का लेखन संतोष कुमार और निर्देशन कृष्ण कुमार मौर्य ने किया। साक्षी, अभिषेक, आनन्द, देवेन्द्र, प्रशान्त ने बेहतरीन एक्टिंग की। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन ने डॉ। निरंजन सिंह ने सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार जताया।