तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को आज शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक टाॅप लीडर को केरल से गिरफ्तार किया है। पीएफआई के पूर्व सचिव सीए रऊफ शुक्रवार तड़के केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टांबी स्थित अपने घर से गिरफ्तार हुए है। रऊफ को एनआईए के कोच्चि कार्यालय ले जाया गया है और पूछताछ की जा रही है। प्रतिबंधित संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच बेहद प्रभावशाली नेता माने जाने वाले रऊफ कुछ समय के लिए छिपे हुए थे।

गुप्त सूचना के आधार पर रऊफ हुए गिरफ्तार
एक गुप्त सूचना पर एनआईए की कोच्चि टीम आधी रात को रऊफ के आवास पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा ले जाने के दौरान सफेद शर्ट और सफेद धोती पहने रऊफ को अपने परिवार से हाथ हिलाते हुए देखा गया है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने और उसके शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार किए जाने के एक महीने बाद एनआईए की एक टीम ने रऊफ को गिरफ्तार किया है।

देश में कई जगहों पर तलाशी अभियान चला
पीएफआईके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और राज्य पुलिस बलों ने बीते 22 सितंबर को पूरे भारत में तलाशी अभियान चलाया। इस दाैरान भारत के 15 राज्यों में 93 जगहों की गई संयुक्त तलाशी में पीएफआई नेताओं और सदस्यों के घर और कार्यालय शामिल रहे। यह पीएफआई के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया कही जा रही है। इस दाैरान उसके 106 पदाधिकारी गिरफ्तार हुए थे।

National News inextlive from India News Desk