क्या कहना है एयर मार्शल एलेक्स बदेह का
मामले को लेकर रक्षा प्रमुख एयर मार्शल एलेक्स बदेह ने बताया, ‘नाइजीरिया की संघीय सरकार और जमातु अहलिस सुन्ना लिद्दावाती वल जिहाद (बोको हरम) के साथ संघर्ष विराम के समझौते पर हस्ताक्षर हो गया है. उन्होंने सहमति के साथ इसपर हस्ताक्षर किए हैं.’

निर्देशों को लागू करने के आदेश
उन्होंने कहा, ‘मैंने उसी के अनुसार सभी सेवा प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे जमीनी स्तर पर तुरंत इस निर्देशों को लागू करें.’ राष्ट्रपति गुडलक जॉनथन के प्रधान सचिव हसन तुकुर ने बताया कि बातचीत के बाद संघर्ष रोकने और अप्रैल में अगवा की गयीं 219 लड़कियों की रिहाई के संबंध में समझौता हो गया है. अब दोनों ही मामलों में पूरी तरह से सफलता मिल जाएगी.

बैठक की मध्यस्थता की राष्ट्रपति इदरिस डेबी ने
तुकुर ने कहा कि उन्होंने इस्लामिस्ट विद्रोहियों के साथ हुई दो बैठकों में सरकार का प्रतिनिधित्व किया. यह बैठकें पड़ोसी राष्ट्र चाड में हुई जिनकी मध्यस्थता वहां के राष्ट्रपति इदरिस डेबी ने की. उन्होंने बताया, ‘वार्ता के परिणाम स्वरूप बोको हरम ने संघषर्विराम की घोषणा कर दी है.’ इसकी घोषणा गुरुवार को की गयी. बैठक के बाद फिलहाल यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों ही मामलों में विद्रोहियों ने सकारात्मक रुख दिखाया है और इसके परिणामस्वरूप दोनों ही मामलों में सरकार को सफलता मिल गई है. इन दोनों मामलों के निष्कर्ष पर गौर करते हुए लोगों को छात्राओं के रिहा होने का बेसब्री से इंतजार है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk