भागलपुर, बिहार (एएनआई)बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया में मंगलवार को बस-ट्रक की टक्कर में नौ प्रवासी मजदूर मारे गए और कई घायल हो गए। जिस ट्रक में मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह टक्कर के बाद सड़क से नीचे गिर गया। दुर्घटना एनएच 31 पर सुबह करीब 6 बजे हुई। ट्रक टेट्री जीरो माइल से जा रहा था। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीओ) मुकेश कुमार ने कहा, 'हमारे पास अभी तक आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं, लेकिन सात बॉडीज को निकाला लिया गया है। दो और लोगों के मिलने की उम्मीद है।'

पांच लोग हुए घायल

उन्होंने कहा कि रहने वाले लोग अपने आधार कार्ड के अनुसार डोभी चंपारण से हैं। एसडीओ ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वे अपनी साइकिल पर यात्रा कर रहे थे और अपने वाहनों के साथ ट्रक के बीच में सवार थे।' पुलिस ने कहा कि बस में यात्रा कर रहे पांच लोग घायल हो गए। यह बस दरभंगा से बांका जा रही थी। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब लोहे की सलाखों से भरा ट्रक खारीक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंबो चौक पर पहुंचा।

National News inextlive from India News Desk