बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

सूत्रों के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. ये हादसा रात 2 बजकर 13 मिनट पर हुआ है. इसमें राजधानी एक्सप्रेस के B1 से B7 तक के सभी डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस समय यह हादसा हुआ ट्रेन में सभी लोग सो रहे थे. मौके पर राहत बचाव का काम शरू हो चेका है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार के मुताबिक इंजन और 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हालांकि जाएम के मुताबिक कुल 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

दुर्घटना या साजिश?

रेलवे वोर्ड के अध्यक्ष अरूणेंद्र कुमार ने इस घटना को साजिश बताया है. उन्होंने इस घटना के पीछे नक्सली हमले की आशंका जताई है. नक्सलियों ने बंद का एलान किया था ऐसे में इस हादसे में नक्सलियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं छपरा के दरियागंज में आज 3 जिंदा बम मिले हैं. हालांकि छपरा के एएसपी सुशील कुमार ने कहा कि अभी तक नक्सली हमले की कोई साजिश नहीं नजर आ रही है. हम पूरी तरह से मामले की जांच कर रहे हैं.

मृतकों को मिलेगा मुआवजा

रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने बताया कि हादसे में घायलों को पूरी मदद दी जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे बोर्ड ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 1 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ्ा ही मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

National News inextlive from India News Desk