अधिकारियों का कहना है कि इस चक्रवात में 41 लोग मारे गए हैं हालांकि स्थानीय चिकित्सा अधिकारी एमी एलिओट ने जानकारी दी है कि 40 अन्य लोगों की मौत हो गई है. ताज़ा आंकड़े आने के बाद, मरने वालों की संख्या 91 हो गई है.

अमरीका में चक्रवात ने मचाई तबाही,91 की मौत

इस चक्रवात ने सबसे ज्यादा तबाही मूर में मचाई हैं. जहां घर और इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है. इस चक्रवात की गति 321 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

अमरीका में चक्रवात ने मचाई तबाही,91 की मौत

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और इनमे 120 से ज्यादा लोग और 70 बच्चे शामिल हैं.

अमरीका में चक्रवात ने मचाई तबाही,91 की मौत

सोमवार को आए इस चक्रवात में मूर के 55,000 की आबादी को प्रभावित किया और ये तेज़ हवाओं का सिलसिला करीब 45 मिनट तक जारी रहा. ओकलाहोमा के लेफ़्टिनेंट गवर्नर टोड लैंब का कहना है कि 22 बच्चे मारे गए हैं.

अमरीका में चक्रवात ने मचाई तबाही,91 की मौत

तेज़ हवाओं ने दो स्कूलो को तबाह कर दिया और रिपोर्टों के अनुसार कई बच्चे अभी भी लापता हैं. ओकलाहोमा के गवर्नर मेरी फ़ेलीन ने इस 'दर्दनाक' दिन बताया है और कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मदद की पेशकश की है. लोगों की खोजबीन और राहत कार्य के लिए ओकलाहोमा के 200 राष्ट्रीय गार्डों और राज्य के बाहर से राहतकर्मियों को बुलाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था, जैसे ही हमने चक्रवात को आते देखा हमने तहखाने में खुद को बंद कर लिया. वो तेज़ होता गया और उसके बाद तो ताला ही टूट गया. वो दरवाज़े को भेदता हुआ आया, कांच और मकान का मलबा हम पर गिरने लगा. हमें लग रहा था कि हम शर्तिया मारे जाएंगे.

 

International News inextlive from World News Desk