नई दिल्ली (पीटीआई)। आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बेंगलूर और आईआईटी दिल्ली ने गुरुवार को घोषित एचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में देश के शैक्षणिक संस्थानों के बीच शीर्ष टाॅप थ्री रैंक हासिल की है। एनुअल रैंकिंग के अनुसार, टाॅप थ्री यूनिवर्सिटीज में आईआईएससी बेंगलुरु, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीज और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। आईआईएम अहमदाबाद को देश में शीर्ष बी-स्कूल के रूप में स्थान दिया गया है, इसके बाद आईआईएम बैंगलोर और कलकत्ता का नाम शामिल हैं।

मिरांडा कॉलेज ने कॉलेजों में टाॅप रैंक हासिल की

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की कि मिरांडा कॉलेज ने कॉलेजों में टाॅप रैंक हासिल की। उसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन और सेंट स्टीफन कॉलेज हैं। रैंकिंग के अनुसार, देश के टाॅप थ्री इंजीनियरिंग कॉलेज IIT मद्रास, IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे हैं। फार्मेसी कैटेगरी में टाॅप थ्री संस्थान दिल्ली में जामिया हमदर्द है। इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करनी पड़ी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च, मोहाली तीसरे स्थान पर रहा। मेडिकल कॉलेजों की कैटेगरी में, AIIMS दिल्ली को टाॅप रैंक मिली है। इसके बाद PGI, चंडीगढ़ और CMC, वेल्लोर का स्थान है। एनुअल रैंकिंग आमतौर पर अप्रैल में घोषित की जाती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करनी पड़ी थी।

National News inextlive from India News Desk