कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितीन देसाई ने बुधवार को अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर ली। इस खबर को सुनते ही बाॅलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई। अपने 58वें बर्थडे से कुछ ही दिन पहले नितिन की लाश मिलने से सनसनी मच गई है कि आखिर इस उन्होंने सुसाइड किया क्यों? पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जांच पड़ताल के लिए नितीन देसाई का मोबाइल फोन फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है। वहीं उस फोन से जो भी डाटा डीलीट या गायब है उसपर ठीक तरह से जांच की जाएगी। साथ ही अगर कोई भी शक के घेरे में आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। नितिन ने बैंक से 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसका ब्याज करीब 250 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि नितिन ने जिस कंपनी से लोन लिया था, उस कंपनी ने रिकवरी के लिए लीगल स्टेप्स भी उठाए थे। इसके अलावा कंपनी ने रायगढ़ कलेक्टर को लेटर लिखकर नितिन के एनडी स्टूडियो का कुछ हिस्सा जब्त करने में मदद की मांग की थी।

नितिन की यादगार फिल्में
नितिन देसाई ने कई फिल्मों में अपने काम से जान डाली है। नितिन की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उसमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर' &प्रेम रत्न धन पायो' और 'लगान' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट को और भव्य बनाने का काम नितिन के हाथों में था जो स्क्रीन पर बखूबी दिखा। अपने करियर में नितिन ने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ मिलकर काम किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk