वाशिंगटन (पीटीआई)। भारत की तरफ से पाकिस्‍तान में गिरी मिसाइल को लेकर भारत का रक्षा मंत्रालय स्पष्टीकरण दे चुका है। शुक्रवार को भारत ने कहा कि उसने गलती से 9 मार्च को एक मिसाइल दागी जो पाकिस्तान में गिरी। साथ ही कहा कि यह खेदजनक घटना जो मिसाइल के नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी। जिस पर अमेरिका ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान में गिरी मिसाइल की घटना सिर्फ एक एक्सीडेंट के अलावा और कुछ और नहीं है। जो तकनीकी खराबी से हुई थी। भारत रक्षा मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इसमें 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि मिसाइल पाकिस्तान के एक क्षेत्र में गिर गई जो बेहद खेदजनक है। लेकिन यह भी राहत की बात है कि दुर्घटना के कारण कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।

स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता ने कहा हमारे पास कोई संकेत नहीं
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को अपने कांफ्रेंस में रिपोर्टर के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'हमारे पास कोई संकेत नहीं है। जैसा आपने भारतीयों द्वारा भी सुना है कि यह घटना एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं थी।' साथ ही प्राइस ने कहा, "हम आपको किसी भी जाँच के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय के पास भेजते हैं। उन्होंने 9 मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि क्या हुआ था। और हमारे पास इससे आगे कोई जानकारी नहीं है।"

क्‍या है मामला
9 मार्च को भारत की तरफ से एक मिसाइल पाकिस्तान में 124 किमी दूर जाकर गिर गई थी। जिस पर गुरुवार की रात, पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के राजदूत को बताया कि भारत द्वारा एक मिसाइल दागी जो पाकिस्तान में उतर गई है। इसको लेकर पड़ोसी मुल्क ने आपत्ति जताई और भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने उनके एयर स्पेस का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के विदेश ऑफिस ने भी घटना की संयुक्त जांच की मांग की है। साथ ही बताया कि भारत से लॉन्च किया गया एक हाई-स्पीड प्रोजेक्टाइल उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया और मियां चन्नू के पास गिर गया जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में है।

National News inextlive from India News Desk