ऐसी है जानकारी
इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि उनको FBI लैब्स की ओर से भेजी गई बिसरा रिपोर्ट मिल गई है। उनका कहना है कि अब वह रिपोर्ट और आगे की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद या बीच में अगर शशि थरूर को पूछताछ के लिए बुलाने की जरूरत पड़ती है, तो उनको बुला लिया जाएगा।  

रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा
फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो FBI की रिपोर्ट में ये बात बताई गई है कि सुनंदा पुष्कर के शरीर में पोलोनियम या अन्य किसी रेडियोएक्टिव प्रदार्थ के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया है कि एम्स मेडिकल बोर्ड की सलाह के बाद ही जांच के लिए विसरा FBI लैब्स भेज दिया गया था।

एक नजर पूरे मामले पर
याद दिला दें कि सुनंदा पुष्कर को 17 जनवरी 2014 को लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मृत अवस्था में पाया गया था। बता दें कि इस बात का भी खुलासा बहुत पहले हो चुका है कि सुनंदा की मौत से पहले उनकी और पाक पत्रकार मेहर तरार की टि्वटर पर ठीक-ठाक बहस भी हुई थी। दोनों के बीच से बहस थरूर के साथ मेहर के कथित अफेयर को लेकर हुई थी।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk