नोएडा 28 अगस्त (एएनआई): Noida Twin Towers Demolition: नोएडा में सुपरटेक कंपनी के ट्विन टावर रविवार को 3,700 किलोग्राम विस्फोटक के इस्‍तेमाल से लगभग नौ सेकंड के भीतर गिरा दिए गए, इस प्रकार नौ साल लंबी कानूनी लड़ाई खत्‍म हो गई। फिलहाल संबंधित अथॉरिटीज के मुताबिक, टॉवर्स को गिराने के दौरान एमराल्ड कोर्ट में आसपास की आवासीय बिल्डिगों को कोई नुकसान नहीं है। यहां देखिए नोएडा के ट्विन टॉवर्स के गिरने का रोमांचक नजारा।

कुतुब मीनार से भी ऊँचे टॉवर्स को गिराने के पहले और बाद के लिए हुई बहुत तैयारी
बता दें ये टावर्स एपेक्स (32 मंजिल) और सेयेन (29 मंजिल), जो राष्ट्रीय राजधानी में कुतुब मीनार से भी ऊंचे हैं और लगभग 100 मीटर ऊंचे थे। इन्‍हें बड़े नियोजित तरीके से गिराने के लिए तकरीबन 3,700 किलोग्राम विस्फोटकों का यूज किया गया था। रविवार दोपहर ढाई बजे एक बटन दबाने पर हुए विस्फोट के तुरंत बाद, करीब 9 सेकेंड में दोनों टावर धराशाई हो गए, जिससे धूल का एक भारी बादल पैदा हो गया और आसपास की बिल्डिंग और काफी बड़ा इलाका धूल के गुबार में छिप गया।

3 महीने में हट पाएगा ट्विन टावर्स का मलबा
बता दें कि ट्विन टॉवर्स एपेक्स (32 मंजिला) और सेयेन (29 मंजिला) को गिराने से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकला है, जिसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे। इसके अलावा मलबे के कारण आसपास के इलाके में वातावरण काफी प्रदूषित हो गया है। हालांकि धूल को जल्‍द से जल्‍द बिठाने के लिए आसपास काफी संख्‍या में वॉटर स्‍प्रेयर्स लगाए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk