नई दिल्ली (आईएएनएस)। नोकिया 215 स्यान ग्रीन और काले रंग में उपलब्ध होगा। 23 अक्टूबर से ये फोन ऑनलाइन मिलने लगेंगे। रीटेल आउटलेट पर इनकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। इस माॅडल की कीमत 2,949 रुपये रखी गई है। नोकिया 225 क्लासिक ब्ल्यू, मेटालिक सैंड और काले रंग में उपलब्ध होगा।

23 अक्टूबर से ऑनलाइन बिक्री

इसकी ऑनलाइन बिक्री 23 अक्टूबर से होगी जबकि रीटेल स्टोर पर 6 नवंबर से मिलेगा। इस माॅडल की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह ने कहा, 'भारत में हम अपने कस्टमर्स को किफायती फोन उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उनके लिए हमने नोकिया 215 और नोकिया 225 लांच किया है। ये फोन 4 जी टेक्नोलाॅजी, किफायती और अत्याधुनिक जरूरतों का बेहतरीन मिश्रण है।'

नोकिया 225 4 जी फोन में कैमरा

नोकिया 215 4 जी और नोकिया 225 4 जी में 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों माॅडल में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है, वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी 3 प्लेयर और एक फ्लैश लाइट भी दिया गया है। नोकिया ने दोनों माॅडल में स्नेक गेम दिया है। दोनों माॅडल में बुनियादी अंतर कैमरे का है। नोकिया 225 4 जी फोन में पीछे की ओर वीजीए कैमरा है जबकि नोकिया 215 4 जी में कैमरा नहीं दिया गया है।

Technology News inextlive from Technology News Desk